Login to make your Collection, Create Playlists and Favourite Songs

Login / Register
Dhahai | Prashant Purohit
Dhahai | Prashant Purohit

Dhahai | Prashant Purohit

00:03:14
Report
ढहाई | प्रशांत पुरोहित उसने पहले मेरे घर के दरवाज़े को तोड़ा,छज्जे को पटका फिर,बालकनी को टहोका,अब दीवारों का नम्बर आया,तो उन्हें भी गिराया,मेरे छोटे मगर उत्तुंग घर की ज़मीन चौरस की,मेरी बच्ची किसी बची-खुची मेहराब के नीचेसो न जाए कहीं,  हरिक छोटे छज्जे को अपनेलोहे के हाथ से सहलाया,मेरे आँगन को पथरायाउसका लोहा ग़ुस्से से गर्म था,लाल था,उसे लगा मेरे विरोध की आवाज़ में कोई भारी बवाल था वो जब उठी थी तो अकेली नहीं थी,अब घर बैठ गया है तो भी खड़ी है -मेरी आवाज़। साहूकार की योजना है -ऐसी सब आवाज़ों को घर ढहा अकेला करने कीमगर अब सब बेघर आवाज़ें समवेत उठती हैं,घर गिरा मगर स्वर न गिरे ये आवाज़ें अल्ट्रासोनिक हैं,जो सुनाई नहीं पड़तीं मगर दिखती हैं,दिखाती हैं -कभी आपके गुर्दे में पड़ी पथरी को तोड़कर,कभी आपके अंदर बनी, पलीबच्ची को आँवल से जोड़करये अपने घर के मलबे पर उकड़ूँ बैठीं लोहा-ढलीं आवाज़ें तोड़ेंगी - उन सब पथरियों को जिन्हें व्यवस्था ने चिना,जिनसे ये खिड़की के बिना,सिर्फ़ अंदर खुलते दरवाज़ों वाले भवन बने हैं,ये कमज़ोर शरीरों की भिंची-उठी मुट्ठियों के नीचे पपड़ाए होठों,सूखे गलों से निकलतींअलग-अलग स्वरों में  एक ही बात कहतीं, एक ही आवृत्ति की तरंगें निकालतीं,एक ही दिशा में बहतीं आवाज़ें - तोड़ डालेंगी चारों सुनहरे पायेउस मख़मली सिंहासन के,जो अपने आप को प्रजातंत्र कहता है।

Dhahai | Prashant Purohit

View more comments
View All Notifications